उज्जैन। निःशुल्क प्रोस्टेट जांच, किडनी एवं मूत्र रोग परामर्श शिविर लगा। गौतम साहा ने बताया कि रवि बंसल के आतिथ्य एवं संजय सक्सेना के मार्गदर्शन में, डॉ प्रिंस कुशवाह की उपस्थिति में डॉ. सौरभ चिपड़े एवं उनकी टीम ने प्रोस्टेट एवं किडनी मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। मरीजों की जांच की गई।