उज्जैन। कालिदास कन्या महाविद्यालय में वार्षिक बैठक एवं पूर्व छात्रा सम्मेलन डॉ. लीना के निर्देशन में हुआ। पहले वार्षिक बैठक की गई। इसके बाद सम्मेलन हुआ। प्राचार्य डॉ. वंदना गुप्ता, डॉ. चित्ररेखा जैन, रजनी नरवरिया के मुख्य आतिथ्य में यह हुआ। प्राचार्य ने पूर्व छात्राओं को महाविद्यालय के विकास हेतु शपथ दिलाई। डॉ. चित्ररेखा जैन ने पूर्व छात्राओं को प्रोत्साहित कया। महाविद्यालय की वर्तमान छात्राएं संजना खत्री, शिव कुंवर चौहान ने नृत्य किया। इस अवसर पर इंदु बंसल, सरिता यादव, डॉ. सीमा उपाध्याय, डॉ. सरोजिनी टोपनो, डॉ. योगिता खटके, डॉ. कमल कुम्भकार, डॉ. किरण राठौड, डॉ. स्मिता दैराश्री, डॉ. अरूणा दुबे, प्रीति गुप्ता आदि उपस्थित थीं।