उज्जैन। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन’ का राष्ट्रीय अधिवेशन 2 मार्च को होगा। इसमें देश की 350 शाखाओं के 2800 पदाधिकारी उपस्थित होने की संभावना है। सम्यक ग्रुप अध्यक्ष मयूरी पाटनी एवं अधिवेशन सेक्रेटरी अभिषेक विनायक ने बताया कि अधिवेशन के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर का विमोचन देवेंद्र कांसल के आतिथ्य में किया गया। सूत्रधार जम्बु धवल, अश्विन रुचि कासलीवाल, रत्नेश जैन, हितेश जैन, ललित बड़जात्या, जीवंधर जैन, आशीष कासलीवाल, सम्यक ग्रुप से अध्यक्ष मयूरी पाटनी, सचिव प्रियंका मोदी, पालाश लुहाड़िया आदि उपस्थित थे। अधिवेशन के लिए 34 कमेटियां बनाई गई है। 1 मार्च शनिवार को आदिनाथ ग्रुप उज्जैन मंगलाचरण प्रस्तुति एंव राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा स्वर सुधा, सम्यक ग्रुप उज्जैन एवं देवास ग्रुप द्वारा प्रासंगिक विषय पर दो नृत्य नाटिका का प्रस्तुतिकरण होगा। 2 मार्च को सुबह जिनेंद्र पूजन के साथ अधिवेशन शुरु होगा। मुख्य आकर्षण 35 कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुति होगी। 32 ध्वजो का रोहण होगा। मुख्य ध्वजारोहण आरके जैन रानेका, राकेश विनायका व पुष्पा कासलीवाल करेंगी। सभी पूर्व अध्यक्ष, कार्याध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका, पुष्पा प्रदीप कासलीवाल एंव अश्विन कासलीवाल सभा को संबोधित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *