उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान संस्थान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन हेल्थकेयर विषय पर एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी की गई। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी उद्घाटन सत्र में अध्यक्षता विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु, प्रो. अर्पण भारद्वाज ने की। विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा थे। डॉ. उमेश कुमार सिंह ने संगोष्ठी का उद्देश्य एवं रूप-रेखा बताई। डॉ. लारेन शेबाशिर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आज हमारे जीवन के हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन ला रहा है। हमें प्रोद्योगिकी के साथ-साथ एथिकल आस्पेक्ट्स को भी ध्यान में रखना चाहिए। पीएम्-उषा योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. कमलेश दसोरा ने विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. लारेन शेबाशिर ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भविष्य में होने वाले परिवर्तनों एवं इससे कारण निर्मित होने वाले विभिन्न प्रकार के रोजगार के अवसरों को साझा किया। संचालन तनिषा चंदेल एवं ख़ुशी पंवार ने किया।