उज्जैन। नाबालिक बच्चे की जबरन खतना करवाने और धर्मांतरण करवाने के मामले में आदर्श वाल्मीकी कल्याण सभा एवं वाल्मीकी शक्तिपीठ पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन देगा। अध्यक्ष राकेश गिरजे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरूचरण कलोसिया, लोकेश टोपे ने बताया कि अधिनियम के साथ सीधे खिलवाड किया जा रहा है।