उज्जैन। आचार्य विशुद्ध सागर को उज्जैन जैन समाज की ओर से ग्रीष्म कालीन वाचना हेतु तथा फेडरेशन के राष्ट्रीय अधिवेशन की सफलता के साथ अतिशय क्षेत्र जयसिंहपुरा जिनालय के शिलान्यास समारोह के लिए श्रीफल भेंट किया। प्रतिनिधि मंडल में अनिल गंगवाल, शांति कुमार कासलीवाल, प्रदीप झांझरी, शैलेंद्र जैसवाल, अभिषेक विनायका थे। मुनिश्री ने सभी को आशीर्वाद दिया। 27 अप्रैल से 2 मई को पट्टाचार्य महोत्सव में पट्टाचार्य पद ग्रहण करने के बाद प्रथम कार्यक्रम उज्जैन को मिलने की पूर्ण संभावना के चलते नगर के जैन समाज में उत्साह है।