उज्जैन। शिवधाम कालोनी में मानस गुरू ने श्रीमद्ल्भागवत कथा में 56 भोग, गोवर्धन पूजा, कृष्ण का गोपियों के साथ रासलीला का वर्णन किया। राष्ट्र हिंदू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायणसिंह तंवर, ज्योति तंवर, उपाध्यक्ष सतीश विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष सौरभसिंह आंजना एवं समाजसेवी टीआई रविंद्र कटारे ने आरती की। 23 फरवरी को भजन गायिका दिव्या गुरू के निर्देशन में भजन संध्या होगी। भंडारे में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी देंगे। जानकारी राजेश सारड़ा ने दी।