उज्जैन। रेती वाले बाबा के पास सरकारी जमीन पर से निगम ने अतिक्रमण हटाया। अपर आयुक्त पवन कुमार सिंह, उपायुक्त योगेंद्र पटेल की उपस्थिति में सभी स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक एवं मेट, दरोगा मौजूद थे। कमर्शियल क्षेत्र में नालियों की सफाई एवं कचरा कलेक्शन ठीक से करने के निर्देश के साथ कहा गया कि जिनके द्वारा कचरे की ढेर बनाए जा रहे हैं, कचरा इधर-उधर फेंका जा रहा है, उन पर चलान किये जाएं। गुरुवार को निगम आयुक्त आशीष पाठक ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। लोहे के पूल के सामने स्थित रेती वाले बाबा के पास सरकारी जमीन पर टीन शेड के गोडाउन का निर्माण किया गया था, उसे हटाया। जोन 3 के जोनल अधिकारी दीपक शर्मा, उपयंत्री राजेंद्र रावत, गैंग प्रभारी मोनू थनवार ने जेसीबी से अवैध निर्माण को तोड़ा।