उज्जैन। सप्त सुर परिवार ने 21 फरवरी की शाम 7 से रात 10 बजे तक संगीत संध्या रखी है। इसमें रोशन परिवार के हिट गानों की प्रस्तुति होगी। राजेंद्र पटेल एवं डॉ. पिंकेश डफरिया ने बताया कि अतिथि आशीष मेहता एवं रूपाली जैन मौजूद रहेंगे।सुचित्रा चांदोरकर, अशोक शर्मा, कुमकुम जोशी, सुनील मिमरोट, भारती कुलकर्णी, बी.सी. कुलकर्णी, राजेश सोनी आदि नए पुराने गीतों की प्रस्तुति देंगे।