उज्जैन। श्रीनाथजी नाथद्वारा का पाटोत्सव महाप्रभु जी की बैठक पर ट्रस्टी विट्ठल नागर के नेतृत्व में मनाया गया। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि श्रीनाथजी को पाट पर बिठाया। पाट याने चौकी। इस दिन से ठाकुरजी हमें नित्य दर्शन देते हैं तथा पुष्टिममार्गीय वैष्णव राग-भोग एवं श्रृंगार की सेवा करते हैं। आचार्य वल्लभाचार्य जी के बताएं सिद्धांत एवं उनके वंशज आचार्य बालक द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलते हैं। यह उत्सव नाथद्वारा सहित पूरे विश्व भर में वैष्णव जन पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाते हैं।