उज्जैन। पुलिस कंट्रोल रूम के सामने स्थित शीतलनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर की प्रतिष्ठा के 37 वर्ष पूरे होने पर मंदिर शिखर पर अभ्युदयपुरम गुरुकुल प्रणेता आचार्य डॉ. मुक्ति सागर की निश्रा में नई ध्वजा चढ़ाई। अहमदाबाद से आई नई ध्वजा पुरानी ध्वजा हटाकर चढ़ा। नई लाल, सफ़ेद रंग की आकर्षक ध्वजा पवित्रता के साथ अध्यात्मिक संदेश दे रही थी।उपस्थित लोगों ने ध्वजा को सिर पर धारण किया। इस मौक़े पर बड़ी संख्या मे श्वेतांबर जैन समाजजन उपस्थित थे।