उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ने शिवाजी जयंती मनाई। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल धर्मे के नेतृत्व में पीवीआर थिएटर बुक किया और लोगों को शिवाजी महाराज पर आधारित छावा फिल्म निशुल्क दिखाई। निलेश कोशिशा ने बताया कि मुख्य अतिथि संजय अग्रवाल, निगम सभापति कलावती यादव उपस्थित थी। अतिथियों ने शिवाजी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और छावा देखी। अनिल धर्मे ने फिल्म को टेक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार माना। इस अवसर पर जगदीश पांचाल, सत्यनारायण खोईवाल, रूप पमनानी, सुहास वेध, गब्बर भाटी, शिवेंद्र तिवारी, रितेश जटिया मौजूद थे।