उज्जैन। वार्ड 23 में छत्रीचौक स्थित डाक घर के पास क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता ने नागरिकों को निगम की सुविधाएं देने के लिए जन सहायता केंद्र शुरु किया है। इसका शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल ने किया। सहायता केंद्र में शासन की योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा, वृद्धावस्था योजना, दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन ,सामूहिक विवाह योजना ,संबल योजना ,तीर्थ दर्शन योजना इत्यादि का लाभदिया जाएगा। इस दौरान एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, कैलाश प्रजापत, प्रकाश शर्मा, उपायुक्त संजेश गुप्ता, जोनल अधिकारी दीपक शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी हरीश व्यास उपस्थित थे।