उज्जैन। राष्ट्रीय जंप रोप प्रतियोगिता में उज्जैन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस प्रतियोगिता में हैतवीक शर्मा को पहला स्थान, वरेेयम राजपुरोहित को पहला स्थान, श्रेयाशु प्रजापत को पहला स्थान आदि की सहभागिता रही। इस अवसर पर सरोज वाग्ले, राहुल पंड्या, पल्लवी दिवाकर, राखी मेहता ने खिलाड़ियों को बधाई दी।