उज्जैन। नागेश्वर पार्श्वनाथ महिला मंडल अरविंद नगर की साधारण सभा हुई। सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष सारिका मारू, सचिव प्रीती देवातर, रजिस्टर अधिकारी कुसुम मारू को मनोनीत किया गया। संस्थापक अध्यक्ष श्वेता भंडारी, संरक्षक साधना जैन, सीमा कोठारी, सरिता रत्नबोहरा तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने नई कार्यकारणी का अभिनंदन किया।