उज्जैन। उज्जैन के रूद्राक्ष देवड़ा कराते युथ लीग में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए। पूर्वा झाला ने बताया कि यह इवेंट युथ लीग है। पूरे भारत से चयनित खिलाड़ी में रवाना हुए। झाला ने बताया कि इससे पहले वे जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुके है। कोच ने बताया कि इस अवसर पर प्रशिक्षक सुनील सोनी, कमल सोनी, सुधीर व्यास आदि ने रूद्राक्ष को बधाई दी।