उज्जैन। अभा उपभोक्ता उत्थान संगठन ने बताया विधि न्याय एवं कंपनी अधिनियम मंत्रालय से मान्यता प्राप्त इस संगठन के एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में मध्यप्रदेश सरकार से 1.25 लाख का नगद पुरस्कार मिला है। 2024 एवं सतना में उपभोक्ताओं को जागृत करने एवं मिलावट खोरों पर नकेल कसने के लिए डाक्यूमेंट्री फिल्म बाजार का ज्यूस बनाने पर प्रदेश को प्रथम स्थान मिला है। अभा उपभोक्ता उत्थान संगठन के जिलाध्यक्ष रवि यादव एवं शहर अध्यक्ष शिवा मेहर ने बताया कि मुख्य अतिथि हरि प्रसाद थे। हरिशंकर शुक्ल ने अध्यक्षता की।