उज्जैन। जापान के टोक्यो में तीन दिवसी अंतर्राष्ट्रीय रेफरी परीक्षा हुई। ओपी शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय परीक्षा में उज्जैन के आरएल वर्मा को फिर से अंतर्राष्ट्रीय रेफरी चुना गया। खिलाड़ियों एवं सामाजिक संगठन ने उनका स्वागत किया। अंतर्राष्ट्रीय रेफरी आरएल वर्मा के काम में जिम्नास्टिक हॉल गऊ घाट रेलवे कॉलोनी है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के उपकरण लगवाए और लगभग 35 खिलाड़ियों को रेलवे के स्पोर्ट्स कोटे में भर्ती करवाया। वर्मा ने कहा-मेरा सपना है कि उज्जैन से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार हो। वर्तमान में राजकुमार सोलंकी चीफ कोच है। पश्चिम रेलवे के चीफ कोच 2013 मै सेवा निवृत हुए है।