उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी की है। भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रमिला यादव के नेतृत्व में टावर पर मानव श्रृंखला बनाकर आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर निगम सभापति कलावती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 17 धार्मिक शहरों में शराबबंदी का जो निर्णय लिया गया है वह स्वागत योग्य है। इस निर्णय से महिलाएं बहुत खुश है क्योंकि सबसे ज्यादा शराब के दुष्परिणाम महिलाओं को ही भुगतने पड़ते थे । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महापौर मुकेश तटवाल, निगम सभापति कलावती यादव, रूप पमनानी, प्रभुलाल जाटवा, रामचंद्र कोरट, ओम जैन आदि सहित महिला मोर्चा की कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थी । जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।