उज्जैन। डाॅ. राकेश कुमार निमजे और डाॅ. हेमंत मालवीय को आयुर्वेद के उत्थान, प्रचार प्रसार एवं महाविद्यालय की उत्कृष्ठ छवि बनाने में विषेष सहयोग पर उच्च शिक्षा, तकनीकि एवं आयुष विभाग मंत्रीइंदर सिंह परमार एवं प्रधानाचार्य डाॅ. जेपी चोरसिया ने सम्मानित किया। उक्त जानकारी डाॅ. जेपी चैरसिया ने दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय आयुष मिशन जनस्वास्थ्य कार्यक्रम की वार्षिक रिपोर्ट का विमोचन आयुष विभाग इंदर सिंह परमार, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा और प्रधानाचार्य डाॅ. जेपी चैरसिया ने किया।