उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय की वाणिज्य अध्ययनशाला और सविष्कार मालवा का राष्ट्रीय नवाचार दिवस हुआ। इस अवसर पर प्रमुख वक्ता यश जोशी ने विद्यार्थियों को एक प्रेरणादायक उद्यमशीलता यात्रा से अवगत कराया। अध्यक्षता डॉ. शैलेंद्र कुमार भारल ने की। सविष्कार की दीक्षा यादव ने बताया कि सविष्कर छात्रों के लिए एक मजबूत सहायता प्रणाली प्रदान करता है। सविष्कर उज्जैन के संयोजक केशव मूंदड़ा ने युवा उद्यमियों के पोषण में दृष्टिकोण और उद्देश्यों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी नवाचार से संबंधित विचार रखे। डॉ. नेहा माथुर, डॉ. आशीष मेहता, डॉ. अनुभा गुप्ता और डॉ. परिमिता सिंह भी उपस्थित थे। संचालन शशांक लश्करी ने किया। आभार डॉ. रुचिका खंडेलवाल ने माना।