उज्जैन। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन शिवधाम कालोनी में कथा व्यास मानस गुरू के सान्निध्य में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद्भागवत करेगा। 23 फरवरी को समापन होगा। आज प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण तंवर, ज्योति तंवर, सतीश विश्वकर्मा, सौरभसिंह आंजना ने आरती की। भजन गायिका दिव्या गुरू ने भजन सुनाए।