उज्जैन। अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की राष्ट्रीय ओपन महिला/ पुरुष क्लासिक पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उज्जैन के मयंक जोशी भाग लेंगे। यह पंजाब पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 19 से 23 फरवरी तक पहलगाम फगवारा में होगी। मध्य प्रदेश पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कमल नंदवाना, शिवप्रसाद कुरे,अरुण शर्मा ने बताया चैंपियनशिप में पूरे भारत से करीब 195 सीनियर खिलाड़ी भाग लेंगे। मध्य प्रदेश के 15 खिलाड़ी अलग-अलग वर्ग समूह में भाग लेंगे। पुरुष वर्ग में मयंक जोशी, हर्षित जाट, वीरेंद्र कुमार, कोल सुनील मिश्रा, शैलेंद्र शेवटिया, जय सिंह बाग ,आशीष यादव, सुदर्शन तिवारी आदि व महिला वर्ग में प्रियंका प्रजापति, श्वेता राजपूत, शिवांगी तोमर, सोनिया केथावस, रिया कल्याणे, प्रिया कल्याणे,अंतिम देलवी, आयुषी अग्रवाल आदि हिस्सा लेंगे। महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, केआर तिवारी, रमेश दवे, प्रेमसिंह यादव, प्रशांत मिश्रा आदि एवं पूरे पॉवर लिफ्टिंग परिवार ने खिलाड़ियों को बेस्ट ऑफ लक कहा।