उज्जैन। युवा उत्सव में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता युवान हुई। श्रवण शर्मा के अनुसार शासकीय कन्या स्नातकोत्तर कॉलेज की विद्यार्थी ऐश्वर्या शर्मा ने विक्रम विवि का प्रतिनिधित्व कर एकल शास्त्रीय कथक नृत्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता ऐश्वर्या को उषा ठाकुर व राकेश शिन्दे ने ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र दिया। उज्जैन आगमन पर डॉ.हेमंत गेहलोत, डॉ.वर्षा अग्रवाल, डॉ. प्रियंका वैद्य आदि ने ऐश्वर्या को शुभकामनाऐं दी व सम्मानित किया।