उज्जैन । जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (जेसीआई) क्लब का शपथ विधि समारोह हुआ। मुख्य अतिथि कलावती यादव, विशेष अतिथि संजय अग्रवाल, सनवर पटेल, राजेश कुशवाह, विवेक गुप्ता थे। संस्था के समस्त सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आलोक एरन एवं आनंद पोरवाल को शपथ दिलाई गई। जे सी आई एक्सीलेंस अवॉर्ड जीवन दीप फाउंडेशन के महेंद्र नाहर को दिया।