उज्जैन। स्पीक मैके एवं संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम में वायलिन वादक प्रवीण शिवलेकर ने दो शासकीय स्कूलों में प्रस्तुति दी।प्रथम प्रस्तुति सुबह 11:15 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय आलमपुर उड़ाना एवं द्वितीय प्रस्तुति दोपहर 1 बजे शासकीय माध्यमिक विद्यालय निनोरा इंदौर रोड में हुई। तबले पर शरद सूर्यवंशी ने संगत की। प्रवीण शिवलेकर ने पढ़ाई के साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखने के लाभ बताए। आभार प्रधानाध्यापक गिरधारी लाल चौहान एवंधर्मिष्ठा वाघमारे ने माना। पंकज अग्रवाल ने बताया मंगलवार को प्रवीण की प्रथम प्रस्तुति सुबह 9:30 बजे माध्यमिक विद्यालय बांसखेड़ी एवं द्वितीय प्रस्तुति 11 बजे माध्यमिक विद्यालय भैसौदा मक्सी रोड पर होगी।