उज्जैन। श्री श्रेयांसनाथ राजेंद्र सुरी जैन ज्ञान मंदिर नयापुरा की 7 वी वर्षगांठ पर कायमी ध्वजा चढ़ाई। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रचार मंत्री राजेंद्र पगारिया एवं राजेंद्र पटवा के बताया कि मंदिर में वार्षिक ध्वजारोहण हुआ। इस अवसर पर ध्वजा का चल समारोह निकाला। मंदिर में स्नात्र पूजन, मूलनायक परमात्मा की कायामी ध्वजा चढ़ाई। सत्तर भेदी पूजा विधिकारक हेमंत वेदमुथा मक्सी ने पढ़ाई। शाम को 108 दीपक से महाआरती हुई। इस मोके पर समाजसेवी नारायण यादव, सीमा यादव, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, राजेश कुशवाह, मुकेश रांका विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियों और लाभार्थी परिवार का बहुमान श्री संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, कपिल सकलेचा, अतुल चत्तर, राजमल चत्तर, राजेश पगारिया आदि व धर्मालुजन उपस्थित थे।