उज्जैन। भाजपा संस्कृति प्रकोष्ठ ने समर्पण निधि एवं रसीद कट्टा जमा कराया। प्रकोष्ठ के नगर जिला सहसंयोजक मंगेश श्रीवास्तव ने विक्रमादित्य मंडल के अध्यक्ष विक्रम ठाकुर को 10 हजार रुपए समर्पण निधि एवं रसीद कट्टा जमा कराया। वार्ड 5 के पार्षद दिलीप परमार, प्रियांश श्रीवास्तव, मोहन जायसवाल, ऋषि वर्मा और मनीष चौहान, अर्जुन नितिन भाई आदि उपस्थित थे।