उज्जैन। पढ़ाई पुस्तक आधारित ही नहीं वरन गुणात्मक भी होना चाहिए। यह विचार पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। विशेष अतिथि सरोज त्रिवेदी, डॉ अक्षय आचार्य एवं कमल पंड्या थे। विद्यालय में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाली कक्षा 10 की छात्राओं श्रेया शर्मा, एवं वेदिका दवे, कक्षा 12वीं की छात्रा प्रियांशी ठक्कर को 5-5 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।