उज्जैन। कृष्ण भार्गव वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कार्तिक चौक के छात्र-छात्राओं को शैक्षिक सामग्रीदी गई। संयोजक शिवम भार्गव ने बताया कि 69 छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक किट दी गई। अध्यक्षता राकेश भार्गव ने की। विशेष अतिथि सरस्वती चौहान थी। संचालन सविता शर्मा ने किया। आभार वासुदेव मंडलोई ने माना।