उज्जैन। सम्राट विक्रमादित्य प्रशिक्षण एवं शेक्षिक शोध संस्थान में डिजिटल स्टूडियो शुरु हुआ। शुभांरभ मुख्य अतिथि अखिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में डाॅ. विशाल टांकले ने की l स्टूडियो की विशेषता प्रभारी रशेष राठौर ने बताई। डिजिटल स्टूडियो की मदद से शिक्षक एवं विद्यार्थी अपना प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं। डिजिटल स्टूडियो की मदद से यहां वीडियो, ऑडियो, पॉडकास्ट, और इंटरेक्टिव मीडिया जैसी डिजिटल सामग्री बना सकते हैं। अतिथि स्वागत डॉ. रविंद्र शर्मा एवं सौभाग्य सिंह जी ने किया l संचालन सुंदर लाल शर्मा ने किया तथा आभार प्रकाश धनगर ने माना। डाॅ. कमल किशोर चितलाॅगया, योगेश शर्मा, तरुण शाह आदि उपस्थित थे।