उज्जैन। अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम का निदेशक- भारतीय प्रबंधन संस्थान बोध गया डाॅ. विनीता सहाय ने अवलोकन किया। डाॅ. विनीता ने कहा कि अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम में अद्भूत कार्य देखने को मिला। इस अवसर पर डाॅ. सहाय के भाई आशीष पांडे ने भी कहा कि अंकितग्राम सेवाधाम आश्रम सेवा का अद्भूत प्रबंधन का कार्य कर रहा है। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, मोनिका दीदी ने मंगल तिलक, दुपट्टा एवं मालवी पगड़ी से उनका सम्मान किया गया।