उज्जैन। पंच दश नाम जूना अखाड़े के कृष्ण गिरी, पीठाधीश्वर आचार्य वसंत विजयानंद गिरि को प्रयागराज में मिले पदारोहण पर अभा महाकाल भक्त मंडल की ओर से पुजारी डॉ दिनेश गुरु व पुजारी रमन गुरु ने महाकाल का आशीर्वाद दिया। विगत दिनों वसंत विजयानंद गिरि ने उज्जैन आगमन पर महाकालेश्वर मंदिर में विधिवत पूजन अर्चन, अभिषेक किया था। पुजारी दिनेश गुरु दर्शन द्वारा कराते हुए महाकाल का आशीर्वाद दिया गया था।