उज्जैन। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में निर्धारित 9 सौ परीक्षा केन्द्रों पर 75हजार से अधिक असाक्षर परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। रोटरी क्लब सदस्यों ने मालनवासा, गोयला खुर्द, नागझिरी एवं अन्य केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किया। अध्यक्ष ईश्वर चंद्र दुबे ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल के पूर्ण साक्षरता अभियान में परीक्षार्थियों की तैयारी के लिए परियोजना समन्वयकको 1050 अक्षर पोथी दी गई थी। रवि प्रकाश लंगर ने जिले से बाहर देवास, क्षिप्रा , सोनकक्ष आदि परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया।