उज्जैन। ईपीएफओ कार्यालय ने हायर पेंशन के 124 पीपीओ जारी किए। कुल 1825 डिमांड लेटर जारी किए।
जिला मीडिया प्रभारी गुलशन मंसूरी ने बताया कि हायर पेंशन डिमांड लेटर एवं पीपीओ जिन संस्थाओं को जारी किए गए हैं उन संस्थानों में प्रमुख रूप से उज्जैन दुग्ध संघ ग्रासिम इंडस्ट्रीज इप्का लैबोरेट्रीज, जिला सहकारी बैंक मंदसौर शाजापुर उज्जैन आदि है। भामसं के विभाग प्रमुख सतीश शर्मा, सीताराम परमार, अनिल मंडलोई, मयूर शाह, आरके झा, अ. हफीज़ ने सुलतान शेखावत एवं पीएफ आयुक्त को धन्यवाद दिया।