उज्जैन। मप्र युवा शिवसेना, गौ रक्षा न्यास, हिंदू टाइगर फोर्स, राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने मनीष सिंह चौहान के नेतृत्व में शहीद दिवस मनाया। शहीद पार्क पर शहीदों के चित्र पर फूल अर्पित किए। उसके बाद अयोध्या में राम लला मंदर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना तथा तिरंगा यात्रा निकाली। गो-माता को राजमाता का दर्जा मध्य प्रदेश में दिया जाए, उज्जैन को धार्मिक नगरी घोषित की जाए, महाकाल मंदिर के आसपास मालिक के नाम अपनी होटल के बाहर लिखें, यह मांग प्रदेश सरकार से की गई।