उज्जैन। श्रम न्यायालय के पीठासीन अधिकारी गिरिजेश कुमार सनोडिया स्थानांतरित हो गए हैं। वे उज्जैन में 25 मई 2022 से पदस्त थे। उनका मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी डिंडोरी पद पर स्थानांतरित हो गया है। मध्यस्थ हरदयालसिंह, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष पं.दिनेशचंन्द्र पंड्या, मस्तानसिंह छाबड़ा, पं.योगेश व्यास, ज़ुबैर क़ुरैशी, राजेश वडेरा, कर्णसिंह, जिगरजीतसिंह छाबड़ा आदि ने सनोडिया का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सनोडिया ने कहा कि मुझे विगत तीन वर्षों में अभिभाषकों से भरपूर सहयोग मिला है।