उज्जैन। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास ने प्रयाग कुंभ के अवसर पर कार्यशाला की। इसमें शिक्षा के लिए मंथन किया व निष्कर्ष निकाले। शिक्षा कार्यशाला के समापन पर न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी ने कहा-ज्ञान महाकुंभ महामंथन के रूप में हुआ। भारत की मांग पर हर संभव कोशिश होगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही भारतीय ज्ञान परंपरा की गूंज पूरे देश में सुनाई देगी। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग के डॉ धीरेंद्र शुक्ला ने कहा-मध्य प्रदेश में आने वाले 5 सालों में भारतीय ज्ञान परंपरा को पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।