उज्जैन l देश में वैलंटाइन डे मनाने के लिए युवा आतुर है। यहां इस दिन युवाओ को इस दिन भाई बहिन प्रेम मदिर में दर्शन पूजन का इंतजार रहता है l शहर से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित भाई- बहन प्रेम मंदिर पर 14 फरवरी को स्थापना दिवस मनाया जाता है। इसकी स्थापना 14 फरवरी 2004 को पीठाधीश्वर स्वामी शांति स्वरूपानंद ने की थी।