उज्जैन। लोक निर्माण विभाग हरी फाटक चौराहा से लेकर चिंतामण ब्रिज होते हुए मुरलीपुरा तक फोरलेन शोल्डर का निर्माण करेगा। गऊघाट प्लांट का कुछ हिस्सा रोड चोौड़ीकरण के तहत आ रहा है। महापौर मुकेश टटवाल ने नगर निगम जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा, पीएचई अधिकारी एवं लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री के साथ स्थल निरीक्षण किया। महापौर ने कहा प्लांट भी प्रभावित नहीं हो और रोड भी सुगम रूप से बन जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री एनके भास्कर, शिवम दुबे उपस्थित थे।