उज्जैन। अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ के त्रिशिखरीय जिनालय के वर्षगांठ महोत्सव पर ध्वजारोहण हुआ।आचार्य श्री जिनमणी प्रभ सूरीश्वरजी के आशीर्वाद से एवं साध्वी अमितगुणा श्रीजी, मीझरा श्रीजी के सान्निध्य में ध्वजा का वरघोड़ा निकला। सत्रह भेदी पूजा व विधि विधान के साथ मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक कोठारी ने जानकारी दी।