उज्जैन। सत्य सांई बाबा के सौ वें जन्मोत्सव वर्ष पर 18 देशों के भक्त 1 से 9 फरवरी तक सांई मंदिर, प्रशांति धाम में चंडी सहित अति रूद्र महायज्ञ करेंगे। सत्य सांई बाबा शताब्दीपर यह पांचवा यज्ञ है।2022 से पांच यई का समापन 17 फरवरी को प्रशांति निलयम में अष्टोत्तर शत सहस्त्र साईश्वर लिंगार्चन व ग्रेंड फिनाले के रूप में होगा। इस यज्ञ का हिस्सा बनना और महाकुंभ मेला जो144 वर्षों में एक बार होता है, सहस्त्राब्दियों में बस अवास्तविक और समझ से परे अवसर है।