उज्जैन। वैष्णव हवेलियों में आज बसंत पंचमी से दिनचर्या बदलेगी। महाप्रभु की बैठक के ट्रस्टी विट्ठल नागर एवं सेवक दीपक राजवानी ने बताया कि सभी पुष्टिमार्गीय हवेलियों में बसंत पंचमी मनाई जाएगी। बसंत पंचमी से पुष्टिमार्गीय सेवा प्रणाली में परिवर्तन हो जाता है। सर्वप्रथम गर्म सामग्री सोंठ बंद हो जाती है। अदरक, नींबू और गुड़ की सामग्री ठाकुरजी को नहीं धराई जाती। बसंत पंचमी से ठाकुर जी को ग्वाल या श्रृंगार में फाग खिलाया जाता है और आनेवाली पूनम से राजभोग में फाग खिलाया जाता है। बसंत पंचमी से ठाकुरजी को सफेद सूती वस्त्र धाराएं जाते हैं। मंदिर हवेलियों में खिड़की पर से रजाई हटा दी जाती है। ठाकुरजी के पांव के मोज़े हटा दिए जाते हैं।