उज्जैन। भारतीय बौद्ध महासभा का महास्तूप महोत्सव 2 फरवरी को कनीपुरा स्थित बौद्ध महा स्तूप वैश्य टेकरी पर सुबह 100 बजे होगा। पंचशील ध्वजारोहण, बुद्ध वंदना कर 11:30 बजे से मंचीय कार्यक्रम होंगे। अतिथियों का सम्मान किया जाएगा। महासभा के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि महास्तूप महोत्सव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शामिल होंगे। तैयारी सभी बौद्ध उपासक, उपाधिकाओं ने की है। कनीपुरा बौद्ध महासभा स्तूप वैश्य टेकरी में भगवान तथागत गौतम बुद्ध की सीवर तथा आसंदी है।