उज्जैन। गांव, ग़रीब, किसानों के उत्थान के साथ ही युवा एवं माध्यम वर्गीय परिवारों के विकास कि नई ऊर्जा लेकर केंद्र सरकार का बजट आया है। यह बात कहते हुए भाजपा नेता केशर सिंह पटेल ने बताया कि बजट किसानों और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए खुशी लेकर आया है। पटेल ने बजट के लिए बधाई दी व आभार माना। बजट में राज्यों की भागीदारी के साथ ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना है। राज्यों की भागीदारी से बहु-क्षेत्रीय ग्रामीण सम्पन्नता और अनुकूलन निर्माण होगा।