उज्जैन। आईफा अवार्ड में नामांकित उज्जैन के प्रतीश मेहता बाबा महाकाल से आशीर्वाद लेंगे। आईफा अवार्ड में वेबसिरिज में बेस्ट डायरेक्टर के लिए नामांकित डायरेक्टरों में से एक प्रतीश लव मेहता भी है।। उनके द्वारा निर्देशित वेबसिरिज कोटा फेक्ट्री सीजन-3 के लिए नामांकन हुआ है। वे 2 फरवरी को बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगे। 7 फरवरी से सोनी लाईव पर सुप्रसिद्ध राजश्री प्रोडक्शन की सिरियल बड़ा नाम करेंगे में भी अभिनय क्षमता का परिचय देते हुए प्रतीश दिखाई देंगे।