उज्जैन। आजाद नगर में नगर निगम की टीम ने अवैध निर्माण तोड़ा। विराट नगर में निर्माणाधीन मकान की प्लिंथ तोड़ी। जोन 2 के भवन अधिकारी राजकुमार राठौर ने बताया कि वार्ड 3 स्थित विराट नगर एवं आजाद नगर में अवैध मकान तोड़े। इस दौरान थाना चिमनगंज के थाना प्रभारी हितेश पाटिल, भवन निरीक्षक आनंद परमार एवं नगर निगम रिमूवल गैंग के कर्मचारी उपस्थित थे।