उज्जैन। राज्य सहकारी संघ एवं जिला सहकारी संघ की दुग्ध सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, सचिवों का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण हुआ। समापन के मुख्य अतिथि केके पाटनकर थे। दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीके पांडे ने कहा कि भविष्य में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड से दुग्ध संघ के उपभोक्ताओं को अधिक लाभ होगा। आरएल परमार, संजीव शर्मा, डॉ अपेक्षा शुक्ला, सुमेरसिंह सोलंकी मौजूद थे। प्रशिक्षार्थीयों को प्रमाण-पत्र, बैग बांटे। आभार सुमेरसिह सोलंकी ने माना।