उज्जैन। मध्यप्रदेश राज्य सहकारी संघ भोपाल व जिला सहकारी संघ कादुग्ध सहकारी संस्थाओं के अध्यक्ष, संचालक, सचिवों का दो दिवसीय कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास प्रशिक्षण शुरु हुआ। आतिथियों का स्वागत सुमेरसिंह सोलंकी एवं शिव गेहलोत ने किया। मुख्य अतिथि डीके पांडे ने राष्ट्रीय सहकारी नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड की दुग्ध क्षेत्र में किए जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी। दिलीप मरमट ने रूपरेखा रखी। प्रशिक्षण मेंअंकेक्षण अधिकारी संजीव शर्मा ने नई सहकारी नीति, सहकारी अधिनियम नियम आदि की जानकारी दी। जिला सहकारी संघ प्रबंधक सुमेरसिंह सोलंकी ने कौशल उन्नयन एवं नेतृत्व विकास के संबंध में जानकारी दी। इस अवसर पर पशु चिकित्सक डॉ अपेक्षा एवं दुग्ध संघ के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। संचालन संजीव शर्मा ने किया एवं आभार सुमेरसिंह सोलंकी ने माना।