उज्जैन। जेवायसीसी ने क्रिकेट टूनामेंट किया जिसमें पार्श्वनाथ जीता।सकल जैन समाज के युवा साथियों को क्रिकेट के माध्यम से एकता के सूत्र में बांधने के लिए जैन यूथ क्रिकेट क्लब यह करता हैं।12 से 25 जनवरी तक हुए इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर हुआ। चैंपियन पार्श्वनाथ इलेवन और उपविजेता ट्रेल ब्लेजर टीम रही।जेवायसीसी कमेटी के धीरेंद्र जैन ने बताया कि सभी मैचों के विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच, मेन ऑफ द सिरीज आयुष मारू, बेस्ट बेटमैन अभिजीत बुडर, बेस्ट बॉलर जैनम ओरा रहें। जेवाईसीसी के संरक्षक एवं मुख्य अतिथि दिनेश जैन, विनोद वरबोटा, अमित कावड़िया ने पुरस्कार दिए। संचालन शैलेंद्र जैन ने किया। कमेंट्री गौरव सूर्या, रजत कोठारी ने की।अंपायर, स्कोरर विपिन कासलीवाल, शैलेंद्र सरावगी, अंकुर गादिया, आशीष कासलीवाल, गौरव हरकावत थे।